बसना - बसना विकासखंड के संकुल केंद्र जमदरहा में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रशिक्षण के लिए शिक्षक व एसएमसी सदस्य का दो दिवसीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र जमदरहा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल प्राचार्य श्री उत्तर कुमार चौधरी ने किया।संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में डिजेन्द्र कुर्रे संकुल समन्वयक व जगदीश मांझी प्रधानपाठक ने प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जमदरहा, पुरुषोत्तमपुर,गायत्रिपुर, ललितपुर, ललितपुर तुकडा,सनबहली,लोहड़ीपुर, जमनीडीह, चेरुड़ीपा, भालुकोना के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डिजेन्द्र कुर्रे ने कहा कि विद्यालय की देख-रेख उसका विकास और भावी योजनाओं का निर्माण सहित विद्यालय की गतिविधियों को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है। विद्यालय को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत है। विद्यालय प्रबंधन समिति को केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों तथा नई शिक्षा नीति सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
अंत में प्रशिक्षण के प्रतिवेदन के रूप में घसिया बसन्त,श्रवण बरिहा,सुखीराम बसन्त,गंगाधर प्रसाद द्विवेदी ने अपनी प्रस्तुति दिया साथ ही शत प्रतिशत सफल प्रशिक्षण के शुभकामना भी दिए।