तुमगांव /महासमुन्द -विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 279 वें दिन धान कटाई ढुलाई की व्यस्तता के बाद भी 10 किसान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखण्ड सत्याग्रह का किसान नेता नेतृत्व दशरथ लाल सिन्हा,सरजुराम यादव,नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव उप सरपंच,संतराम यादव ने किया।अखण्ड सत्याग्रह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को किसान नेता चैनुराम साहू,हेमसागर पटेल,उदयराम चंद्राकर,भजनलाल नायक,भरतलाल खैरवार,विशाम्भर,नंदकिशोर यादव आदि ने संबोधित किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में सामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता चैनुराम साहू ने कहा कि अंचल के किसान भाइयों को इस अखण्ड धरना सत्याग्रह से अनेकों सीख मिली है,जो जीवन के अनेकों पहलूओं में काम आने वाला है।इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन को अब पहले से ज्यादा समर्थन मिल रहा है।नंदकिशोर यादव ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने की शुरुवाती दौर में भ्र्ष्ट उद्योगपति द्वारा सरपंचों एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को गलत जानकारी एवं पैसा का लालच बताकर जो असंवैधानिक कार्य किये थे।वह सब जांच में गलत पाया जा रहा है।अब अंचल के जनप्रतिनिधिगण सचेत हो गए हैं और उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं।करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के संचालकगण और उनके दलाल नौकरशाह जितने भी अवैधानिक कार्य किये हैं ओ सब परत दर परत खुलते जा रहा है।उदयराम चंद्राकर ने कहा कि अब हमारे इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन का समर्थन पटेवा क्षेत्र के किसान भी कर रहे हैं,इसलिए पटेवा क्षेत्र के किसान कल 30 नवम्बर को दोपहर 02 बजे रंगमंच पटेवा में आंदोलन के समर्थन में जुटेंगे हैं।किसानों को किसान नेता नंदकिशोर यादव,अशोक कश्यप,चैनुराम साहू संबोधित करेंगे।भजनलाल नायक ने कहा कि यह किसान आंदोलन अब केवल तुमगांव सिरपुर परिक्षेत्र का नहीं रह गया महासमुन्द जिला सहित पूरे प्रदेश के किसान समर्थन करने लगे हैं।निश्चित ही किसानों की जीत होकर रहेगी।