पत्रकार परिषद बसना का हुआ गठन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 10, 2022

पत्रकार परिषद बसना का हुआ गठन

 


*  अध्यक्ष मनहरण सोनवानी, सचिव ऋषिकेशन दास बने 


बसना - स्थानीय स्तर पर पत्रकार साथियों के हित संवर्धन, सुरक्षा व विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु पत्रकार परिषद का गठन उपस्थित पत्रकार साथियों की सर्वानुमति से किया गया।

  उपस्थित पत्रकारों की सहमति से मनहरण सोनवानी अध्यक्ष,ऋषिकेशन दास सचिव, उपाध्यक्ष द्वय सत्यप्रकाश अग्रवाल, गौरीशंकर मानिकपुरी,संजय तायल कोषाध्यक्ष, शुकदेव वैष्णव सह सचिव,रूपानंद साव मीडिया प्रभारी, मुजम्मिल कादरी प्रवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनीस लाला दानी, सेवक दास दीवान, कुबेर चरण नायक,सी डी बघेल, करूणाकर उपाध्याय संरक्षक बनाये गये। कार्यकारिणी सदस्य हेमंत वैष्णव, देशराज दास, अविनाश नायक, प्रकाश पटेल, हामिद कादरी,हरिकेश भोई,सुकिशन कश्यप,अजय पटेल सदानंद साव,अरूण साहू,रवि जगदल्ला, त्रिवेन्द्र जगत की नियुक्ति की गई। उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने एक जुट होकर पत्रकारों के हित में काम करने का संकल्प लिया।

Post Bottom Ad

ad inner footer