आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में भ्रष्टाचार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 13, 2023

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में भ्रष्टाचार

 



* प्रार्थिया ने की कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक से शिकायत


 * प्रार्थिया ने की जांच कर न्याय की मांग

 * सहायिका भर्ती में पैसे की लेन देन की आशंका


सरसींवा -  सरसींवा के समीपस्थ ग्राम पंचायत धोबनी में वर्ष 2021-22  आंगनबाडी सहायिका भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की खबर प्रकाश में आई है । जहाँ प्रार्थिया भ्रष्टाचार की शिकायत जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय से की है । 

     प्रार्थिया सुभद्रा पात्र ने पत्रकारों से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती 2021-22 में आवेदन किया गया था जहाँ पात्र की सूची में उनका नाम दूसरे नम्बर पर था वहीं कुल अंक के अनुसार सभी अभ्यर्थियों में प्रथम होना चाहिए था किंतु कुछ लोगों द्वारा षडयंत्र पूर्वक साँठगाँठ कर भ्रष्टाचार कर सूचना पटल से उनका नाम फाड़कर हटा दिया गया । वही किसी दूसरे को को नियुक्ति दे दी गयी । 

     ज्ञात हो कि प्रार्थिया ने बताया कि उक्त सहायिका पद हेतु उनके पास कुछ लोगो ने आकर नियुक्ति हेतु पैसों की मांग की थी जहाँ प्रार्थिया द्वारा पैसे देने हेतु असमर्थता एवं अपनी आर्थिक तंगी बताई गई । जिससे व्यक्ति विशेष लोगों द्वारा साँठगाँठ कर भ्रष्टाचार कर पात्र होते हुए भी उनका नाम हटा कर पैसे लेकर अन्य को नियुक्ति दे दी गयी । जहाँ प्रार्थिया ने  जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के कलेक्टर एवं विधायक से भर्ती में हुए भ्रष्टाचार और अपारदर्शिता पूर्वक नियुक्ति की शिकायत की है यहाँ यह बात लोगों के गले से नहीं उतर रही कि कैसे कोई जारी लिस्ट को हटाकर बंदरबाट भी करवा सकता है । यदि प्रार्थिया की शिकायत सही पाई गई तो पूरा विभाग लपेटे में आ सकता है । लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों को इन दिनों अपनी नौकरी चले जाने तक का भय नही जो खुले आम लेन देन कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए है । 

        वहीं प्रार्थिया का कहना है कि यदि उक्त भर्ती में हुए भ्रष्टाचार का जाँच कर यदि त्वरित निराकरण नही किया गया तो वह आगे मुख्यमंत्री के पास जाएंगी और न्यायालय की शरण भी ले सकती है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer