बसना - कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेते शिक्षक उच्च
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बड़े टेमरी स्कूल भवन में 27 से 28 फरवरी तक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों को बीईओ जे.आर. डहरिया, खंड स्रोत समन्वयक ललित देवता, मास्टर ट्रेनर चंद्रकांत चौरसिया, मास्टर ट्रेनर बैकुंठ दास एवं डिजेन्द्र कुर्रे ,वारिश कुमार तथा प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों की उपस्थिति में दो दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस प्रशिक्षण में आपदा एवं विपदा से जुड़े पहलू, शाला भ्रमण एवं प्रस्तुतीकरण, शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन समिति, प्राथमिक सहायता सामग्री, जीवन रक्षक कौशल, मॉक ड्रिल, वास कॉन्सेप्ट, बाल यौन दुराचार, पॉक्सो एक्ट, आगजनी एवं भूकंप से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर जानकारी दी गई। पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों के खिलाफ हिंसा, बाल शोषण आदि के लिए कानूनी सेवाएं व हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।