आमापाली में दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 25, 2023

आमापाली में दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन

 



बसना - बसना ब्लॉक के आमापाली गांव में गांव एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए दो दिवसीय चैतन्य महाप्रभु के हरि नाम अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ संकीर्तन का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। आपको बता दे कि गांव में अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ संकीर्तन आदि अनादि काल से पुरखो रीतिरिवाजों से चलता आ रहा हैं, दो दिवसीय अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में पहले दिन कलश यात्रा से शुभारंभ कर हरि नाम उच्चारण के साथ किया गया. जिसमे शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. जिससे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. हरे कृष्ण, हरे राम नाम तन मन को प्रफुल्लित कर देने वाले हरी नाम है. अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के दर्जनों वाहक, कीर्तन मंडलीय शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मण्डलीय के सदस्य अष्ट प्रहरी 24 घण्टे तक हरे राम, हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के मंत्र उच्चारण करते है। इनकी मान्यता हैं कि इस मंत्र से जीवन मे आने वाले समस्याओं से सामना करने का हौसला और समस्या निवारण होता है। पूजन कार्यक्रम में ग्राम पुरोहित अनिल सडंगी, अभिमन्यु सडगी, नवीन साव, तरुण नायक, ताराचंद साव, नित्यानंद साव,किशन नायक, अमित साव, परमानन्द साव, प्रवीण साव एवं ग्राम के बहुत संख्या में महिलाएं सहित सामाजिकजन बड़ी संख्या उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer