रायपुर :- जगन्नाथ परिसर गायत्रीनगर रायपुर में संकुल समन्वयकों का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव बागबाहरा विधायक द्वारिकाधीश यादव जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णानन्द मिश्रा प्रान्ताध्यक्ष समन्वयक संघ छत्तीसगढ़, मनोज लहरी प्रांतीय सचिव,प्रांतीय पदाधिकारी रामचंद्र सोनवानी,कमलेश साहू, आशीष साहू,ओमप्रकाश साहू बृजराज,तरुण सिंह, सरोज साठिया,विकास पटेल, हेमेंद्र, खेमलता प्रधान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतराम बंजारा एवं समस्त जिला अध्यक्ष समन्वयक संघ उपस्थित रहे।
शिक्षा स्तर पर होने वाली स्वप्रेरित शैक्षिक कार्यशाला का नाम दिया है।जिसमे शैक्षिक संवाद में भाग लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णानंद मिश्रा जी ने अपना विचार रखा और कहा कि पढ़ाने में आ रही परेशानी दूर करने आपस में चर्चा कर पढ़ाने के नए तरीके ढूंढ़कर समस्या का हल निकालेंगे। शिक्षा स्तर पर आयोजित होने वाले इस शैक्षिक का उद्देश्य शिक्षकों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है। जिसमें वह आपस में चर्चा और संवाद के माध्यम से अध्ययन और अध्यापन में आने वाली चुनौती का समाधान स्वयं खोज सकें। एक-दूसरे के अनुभव से सीखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। इस संवाद के दौरान जन शिक्षा केंद्र स्तर पर प्रारंभिक शिक्षा में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर निर्धारित विषयों के अनुसार अगले महीने पढ़ाए जाने वाली विषय-वस्तु के बारे में पढ़ाने के विभिन्न तरीके, टीएलएम का निर्माण व उपयोग आदि पर अपनी समझ को और अधिक उन्नत कर सकें।शिक्षा केंद्र शैक्षणिक संवाद के रूप में प्रतिस्थापित हो सके। इसके लिए इस संवाद के संचालन का दायित्व शिक्षक साथियों के हाथ में रहेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में आने वाली कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनको भी शासन स्तर पर मांग रखकर हर समस्या का हल किया जायेगा।
ततपश्चात् समस्त जिला अध्यक्ष के द्वारा अपनी अपनी जिले कि समस्याओं को प्रान्तध्यक्ष के सामने रखा।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के बताया कि शिक्षा के प्रमुख जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले संकुल समन्वयक लोग ही है।आप लोग सतत मेहनत करते है। आशा है आप लोगों के अनुरूप मांग को विशेष ध्यान रखा जायेगा। आने वाले समय और बेहतर रहेंगे। अंत में समस्त संकुल समन्वयकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दिए।महासमुंद कि टीम अध्यक्ष अनिल ढ़ीढ़ी, रोहित पटेल, तिरिथ राम पटेल, लक्मण पटेल, अनिल साव, डिजेन्द्र कुर्रे, सुरेश नन्द, वारिश कुमार, देवेंद्र चंद्राकर, रिंकल बग्गा, भूपेश पाढ़ी, इंदल पटेल, सुरेश प्रधान, विद्याधर साव, रुपधर निषाद, गोसाई राम,त्रिलोचन पटेल, अमृतलाल चौहान एवं अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा।