बसना - बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगारदरहा के डीपापारा का रोड अत्यंत ही खराब हो गया है। ग्राम वासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।गांव के पढ़ने वाले बच्चों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर छत्तीसगढ़ सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि गांव के अंतिम छोर तक सड़क का निर्माण किया गया है।गांव गांव सी सी रोड का निर्माण किया गया है लेकिन बसना विधानसभा क्षेत्र का एक ऐसा गांव बगारदरहा जहां गांव की गली, सड़क खेत के जैसा बन गया है।
बता दें कि गांव की गली में इतना कीचड़ हो गया कि ग्रामीणों ने मिलकर धान का रोपा लगाते हुए विरोध जताकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस ओर कब तक ध्यान देती है। इस संबंध में जानकारी लेने मीडिया के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क किया गया परंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।