बसना - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष सेवक दास दीवान ने आर के दास प्रदेश सह सचिव की अनुशंसा पर IBC 24 न्यूज चैनल के रिपोर्टर भूषण साहू को पत्रकार कल्याण महासंघ महासमुन्द के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि तेज तर्रार दबंग पत्रकार भूषण साहू को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पत्रकार साथी मयंक गुप्ता,जीवन ध्रुव, देवेंद्र काले, मुजम्मिल कादरी, ऋषिकेशन दास, मनहरण सोनवानी, देशराज दास,लोचन चौहान, शंकर लहरे,लच्छीराम बंजारा,केशव साहू, अरविंद प्रधान, प्रकाश सिन्हा,वरिष्ठ पत्रकार जसवंत पवार सहित जिले भर के पत्रकारों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर भूषण साहू ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि संघ को मजबूत बनाने और पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।