बसना पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही,50 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार * आरोपीगण कर रहे थे कार से गांजा की तस्करी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 7, 2023

बसना पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही,50 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार * आरोपीगण कर रहे थे कार से गांजा की तस्करी

 


   बसना -पुलिस अधीक्षक महासमुंद   धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध गांजा तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि  कार क्रमांक CG17KK5397 उड़ीसा तरफ से अवैध गांजा तस्करी कर रायपुर तरफ बिक्री करने हेतु जा रहे हैं बसना पुलिस ने नाकेबंदी कर कार  क्रमांक सीजी 17 के के 5397 को रोककर पूछताछ की गई ।संदेहियो ने अपना नाम धनु मंडावी पिता लखन उम्र 38 वर्ष निवासी आजाद चौक जिला बलौदा बाजार . और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ उम्र 44 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताये।आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया आरोपियों का यह कृत्य सदर धारा का अपराध पाये जाने से पुलिस ने अपराध क्रमांक-425/23  धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । 

 सम्पूर्ण कार्रवाई मे साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान एस आई और थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी सहायक उप निरीक्षक रनसाय मिरी  प्रधान आरक्षक ललित पटेल, मानो यादव, आरक्षक नरेश बरिहा ,वीरेंद्र साहू उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer