अब मतदाता बनना हुआ बहुत आसान,नये मतदाता जोड़ने का काम * दुर्गेश वर्मा अपर कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी जानकारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 10, 2023

अब मतदाता बनना हुआ बहुत आसान,नये मतदाता जोड़ने का काम * दुर्गेश वर्मा अपर कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी जानकारी



बसना - तहसील कार्यालय परिसर बसना मे अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्वाचन संबंधी जानकारी को प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है।

   बता दें कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय चरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 का कार्य 02 अगस्त से प्रारंभ हो गया है यह कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम, स्थान,पता की जानकारी गलत होने पर सुधार,मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने, नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन दिया जा सकता है। आधार नंबर को परिचय पत्र के साथ जोड़ा जा सकता है। नवीन मतदाता के लिए फार्म 06, आधार से मतदाता परिचय पत्र जोड़ने हेतु 06 बी, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फार्म 07, संशोधन स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन ई पिक प्राप्त करने के लिए फार्म 08 आवश्यक है।

  01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में आपकी उम्र 18 वर्ष की हो रही है तो मतदाता बनने के लिए बी एल ओ से संपर्क कर सकते हैं या वोटर हेल्पलाइन एप्प, सर्विस पोर्टल के माध्यम से आनलाइन 06 भरा जा सकता है।

     आगे उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में 12 एवं 13 अगस्त,19 एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।  दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को  मतदाता के रूप में चिन्हांकित करवाया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण 01/10/2023 संबंधी जारी कार्यक्रम मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02/08/2023, दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 31/08/2023 , विशेष शिविर आयोजन की तिथि 12,13,19,20 अगस्त तक,दावा आपत्ति का निराकरण 22/09/2023 तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04/10/2023 को होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान नायब तहसीलदार ललित सिंह बसना, अभिषेक अग्रवाल भंवरपुर, भाजपा नेता डॉ एन के अग्रवाल , जीतेन्द्र त्रिपाठी के अलावा बसना के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer