सरसीवां(सोनू साहू) । सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग की सड़क बहुत ही खराब हो गई है। जर्जर सड़क पर चल रहे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को इस समय लोक निर्माण विभाग की जर्जर सड़क से खासे परेशान हैं । 5 साल पहले ही यह सड़क बनी थी लेकिन यहां की सड़के पूरी तरह से फिर से जर्जर में तब्दील हो गई है। लोग धूल और कीचड़ से परेशान हो रहे हैं मार्ग में साइकल और दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहें हैं। सड़क को सुधारने पी डब्लू डी के अधिकारी जरूरी नहीं समझ रहें हैं। कईयों बार ग्रामीणों ने सड़क को सही निर्माण करने की मांग रखी लेकिन अब तक सरसीवां से सरायपाली जाने वाली इस सड़क की विभाग सुध लेना जरूरी नहीं समझ रहा है। मार्ग में बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे भी निर्मित हो गए हैं। मार्ग के रहवासी गर्मियों में धूल से तो बारिश में दलदल और कीचड़ से परेशान हो रहे हैं।मार्ग में आने जाने वाले आए दिन चोटिल के शिकार हो रहे हैं।इस मार्ग में कभी भी बड़ी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।
बताया जा रहा की विभाग कई बार इस मार्ग को बनाता है लेकिन एक ही बारिश में सड़क फिर से खराब हो जाती है मार्ग के रहवासी सड़क के आजू बाजू मुरूम डाल देते हैं जिससे सड़क नीचे हो जाती है और पानी का निकासी नहीं होने के कारण मार्ग फिर से खराब हो जाता है।इस मार्ग में काफी अरसे से ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक विभाग जरूरी नहीं समझ रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार से मार्ग को सुधारने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरसीवां से बालपुर मार्ग की खस्ता हाल मार्ग के बारे में विभाग को रूबरू कराया गया था वहीं अब प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क तिलाईपाली से अमोदी पहुंच मार्ग का भी बुरा हाल है। जोगिड़ीपा जोगेसरा के लोगों ने बताया की इस मार्ग में चलने वाले स्कूली बच्चे जो साइकल व दो पहिया वाहनों से आवागमन करते हैं सब फिसलन से चोटिल हो रहें हैं।विभाग को कईयों बार इस संबंध शिकायत की गई है लेकिन विभाग व इसके ठेकेदार सुध नहीं ले रहे हैं जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।