भुनेश्वर ठाकुर, जिला प्रतिनिधि दंतेवाड़ा -एक ओर जिला प्रशासन अवैध रेत उत्खनन को रोकने के दावे कर रही है , वहीं जिला प्रशासन के नाक के नीचे मन्दिर चौक स्थित पुराने पुल जहां पर आदिवासी समाज द्वारा गौरा गौरी विसर्जन हेतु महादेव की लिंग की स्थापना की गई है। इसी जगह पर यू पी बिहार समुदाय के द्वारा छठ महापर्व मनाया जाता है, वहां पर से अवैध लोगों के द्वारा प्रशासन के नाक के नीचे सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन जारी है। बताना यहां भी लाजमी होगा कि रिवर फ्रंट के 400 करोड़ रूपए का कार्य भी यहीं पर चल रहा हैं। यहीं नहीं जिले के बाईपास बचेली ,जेलबाड़ी मार्ग, बालूद , मसेनार गांव पर भी यहीं हालात है।ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे नदी नालों की स्थिति और ज्यादा खराब है। शहर से लेकर गांव तक रेत उत्खनन जोरों से फल फूल रहा है, इस सम्बंध में जिला खनिज विभाग के अधिकारी , खनिज निरीक्षक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि नए खनिज अधिकारी 04जिलों को देख रहे हैं, हफ्ते में एक दिन यहां आते हैं। इससे अवैध रेत उत्खनन कार्य जोरों से फल फूल रहा है। देखना यह है कि जिला प्रशासन इस ओर कब ध्यान देगा समय ही बताएगा।