बसना -उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार बसना पुलिस को
पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैण्ड बसना के पास दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर अपने पास में रखे नीला/आसमानी रंग के प्लास्टिक बोरी को दोनो व्यक्ति हाथ में पकड़कर अंधेरे में छुपने का प्रयास कर रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदेहियो का नाम पता पूछने पर अपना नाम दीप सिंह गुर्जर पिता उम्मेद सिंह उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर सिकरवार गली वार्ड नंबर 47 थाना सिविल लाईन मुरैना , जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) , अंकित नागर पिता सुल्तान सिंह नागर उम्र 18 साल 03 माह निवासी ग्राम पलपुरा थाना सिविल लाईन मुरैना जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) का रहने वाला बताया जो अपने पास एक नीला/आसमानी रंग का प्लास्टिक बोरी रखा था जिसके अंदर चेक करने पर बेारी अंदर कुल 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12,50,000 रूपये एवं दो नग अलग अलग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 10,000 रूपये, नगदी रकम 1500 रूपये एवं एक नग एटीएम कार्ड कुल जुमला कीमती 12,61,500 रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
सम्पूर्ण थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, उप निरीक्षक उत्तम तिवारी, सउनि जयंत बारीक, प्रआर शशिभूषण बरिहा, माधोराम यादव, ललित पटेल, आरक्षक नरेश बरिहा, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, मुकेश बेहरा, किशोर साहू, हरीश साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई।