आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा, देखें सूची - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 3, 2023

आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा, देखें सूची

journalist हेमंत पटेल 

छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी दूसरी बार छत्तीसगढ़ में किस्मत आजमा रही है। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद पार्टी ने अब छत्तीसगढ़ में फोकस किया है। इससे पहले पहली सूची में कुल दस उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इस तरह से आप ने अब तक कुल 22 प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार चुकी है।


इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में बसपा ने 8 अगस्त को 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद बीजेपी ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। वहीं बीजेपी भी अपनी दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है।आम आदमी पार्टी के दूसरी सूची के प्रत्याशियों के नाम (12 सीटों पर)

प्रतापपुर (06) से राजा राम श्याम 

सारंगढ़ (17) से देव प्रसाद कोशले 

खरसिया (18) से विजय जयसवाल 

कोटा (25) से पंकज जेम्स 

बिल्हा (29) से जसबीर सिंह 

बिलासपुर (30) से डॉ. उज्जवला कराडे 

मस्तूरी (32) से धरमदास भार्गव 

रायपुर ग्रामीण (48) से तरूण वैध 

रायपुर पश्चिम (49) से नंदन सिंह 

अंतागढ़ (79) से संतराम सलाम 

 केशकाल (82) से जुगलकिशोर बोध

चित्रकूट (87) से बोमाडा राम मंडावी 


आम आदमी पार्टी के पहली सूची के प्रत्याशियों के नाम (10 सीटों पर)

दंतेवाड़ा- बालू राम भवानी

नारायणपुर- नरेन्द्र कुमार नाग

अकलतरा- आनंद प्रकाश मिरी

भानुप्रतापपुर- कोमल हुपेंडी

कोरबा-विशाल केलकर

राजिम- तेजराम विद्रोही

पत्थलगांव- राजा राम लकड़ा

कवर्धा- खड़गराज सिंह

भटगांव-सुरेन्द्र गुप्ता

कुनकुरी- लेओस मिंज 

Post Bottom Ad

ad inner footer