बसना - युवा नेता राहुल चतुर्वेदी विगत 10 वर्षों से कांग्रेस में जुड़कर कार्य करते रहे। कुछ समय के लिए किसी कारण वश भाजपा में चले गये थे।राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक बसना के मार्गदर्शन में कांग्रेस में शामिल हो गये। इश्तियाक खैरानी के नेतृत्व में कांग्रेस वापसी पर राहुल चतुर्वेदी को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनजीत सिंह सलूजा, तनवीर सईद, तौकीर दानी, विजय साहू, खालिद दानी, गौतम धृतलहरे, गौतम बंजारा,मुसफिक खान उपस्थित रहे।