लोह नगरी बचेली एन एम डी सी में ’अर्जुन्दा लोकरंग टीम’’ के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा * लोक नृत्य गान में स्वीप गतिविधियों को शामिल करके मतदाताओं को किया जागरूक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 21, 2023

लोह नगरी बचेली एन एम डी सी में ’अर्जुन्दा लोकरंग टीम’’ के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा * लोक नृत्य गान में स्वीप गतिविधियों को शामिल करके मतदाताओं को किया जागरूक

 


दंतेवाड़ा- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जिले में निरन्तर रूप से चलाया जा रहा है। इस क्रम में गतरात्रि बचेली के हॉकी ग्राउंड में ’’अर्जुन्दा लोकरंग टीम’’ के द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य गान की प्रस्तुतियां के साथ-साथ मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिससे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी उक्त कार्यक्रम में जहां जसगीत, लोकगीत तथा नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई वहीं शत प्रतिशत मतदान हेतु जनसमूह को प्रेरित किया गया। लोकरंग टीम ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच-बीच में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नृत्य नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाने के साथ-साथ सभी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी गयी।

Post Bottom Ad

ad inner footer