रोज़गार सहायक ने मांगी रिश्वत,आवास चाहिए तो रुपए दो
सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और जिरोटालरेंस की निति पर काम करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ तहसील के रोजगार सहायक मनोहर जांगड़े टिहली पाली में कार्यरत जिम्मेदार अधिकारि के चलते केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है. गरीब हितग्राहियों को आवास का लाभ दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का दीमक लगने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम केडियारवार ग्राम पंचायत टिहली पाली में मनोहर खुटे के नाम से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजन स्वीकृति हुआ है रोजगार सहायक मनोहर जांगड़े द्वारा पन्द्रह हजार रूपए फोटो खींचने और जियो टैग और पंजीयन फार्म के नाम पर दश हजार रूपए ले लिया है और अवि 5 हजार की मांग कर रहा है जिस पर नियम के अनुसार कारवाही करने की मांग की है मनोहर खूटे ने जल्द कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर निवास के पास अपने परिवार के सहित धरना प्रदर्शन करने की बात कही है इस भ्रष्ट रोजगार सहायक मनोहर जांगड़े के बड़े बड़े कारनामे जल्द उजागर होंगे तब तक के लिए बने रहिए हमारे साथ रिपोर्टर क्रांति न्यूज नेटवर्क पर अगला अंक भाग -2 पर
जागो मेरे देशवासियो नहीं तो आपके नाम से आपके हित के नाम पर योजनाए लाकर आपका हित नहीं होगा बल्कि भ्रस्टाचारीयो का हित किया जायेगा