विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान बसना पुलिस ने जब्त की लाखों रूपये की साड़ियां * लगातार हो रही हैं साड़ियां जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 12, 2023

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान बसना पुलिस ने जब्त की लाखों रूपये की साड़ियां * लगातार हो रही हैं साड़ियां जब्त

 


 

बसना - 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के 70 सीटों पर चुनाव होने वाला है।बसना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने गांव गांव मे साड़ी बांटे जाने की खबर आ रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर बसना पुलिस के द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है। बसना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग हेतु बसना छांदनपुर मार्ग एन0एच0 53 रोड की ओर रवाना हुआ था के चेकिंग के दौरान चार व्यक्ति तीन मोटर सायकल में आते हुए दिखे जो अपने मोटर सायकल के पीछे में प्लास्टिक बोरियों में कुछ समान बांध कर रखे हुए थे जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 / प्रेमदास पिता दानियल दास उम्र 46 वर्ष 02 / दिनेश साव पिता निंद्रा प्रसाद साद उम्र 46 वर्ष, 03 / रामेश्वर चौहान पिता साधुराम चौहान, 04/ रामलाल मुखर्जी पिता आहिबरन मुखर्जी उम्र 42 वर्ष साकिनान सिरको थाना बसना जिला महासमुद्र का होना बताये जिनके मोटर सायकल मे बंधे समान को चेक करने पर 01 / मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जी डी 6994 में दो सफेद बोरी में 50-50 नग कुल 100 नग साडी जो संदेही दिनेश साव व प्रेम दास का होना बताये 02/ मोटर सायकल कमांक सी जी 11 सी एफ 9483 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 200 नग साड़ी जो रामेश्वर चौहान का होना व 03 / मोटर सायकल कमांक सीजी 06 के 9504 में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 200 नग साडी जो रामलाल मुखर्जी का होना बताये। उक्त साड़ी रखने के संबंध में व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने उनको धारा 91 जा०फौ० का नोटिस दिया जिन्होने कोई दस्तावेज नहीं होना लिखकर देने पर मौके पर उक्त कुल 500 नग साडी कीमती करीबन 60000/-  रूपये व परिवहन में प्रयुक्त तीन नग मोटर सायकल किमती करीबन 50000/-  रूपये को जप्त कर थाना बसना में इस्त क्रमांक 15/2023 धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है। पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग के दौरान बसना बिलाईगढ रोड खेमडा तालाब के पास 05 व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक CG 06 K 9929 के पीछे एवं मोटर सायकल के सामने मे प्लास्टिक बोरियों में कुछ समान बांध कर रखे हुए खडे थे जिन्हे संदेह के आधार पर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम जय किशन पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 24 साल, यशवंत सोनी पिता धनराम सोनी उम्र 27 साल, विजय चौहान पिता बेनीप्रसाद चौहान उम्र 18 साल, सुरेश साव पिता परदेशी साव उम्र 19 साल,  देवराज यादव पिता शिशुपाल यादव उम्र 22 साल सभी साकिनान खुर्सीपहार थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताये जिनके मोटर सायकल मे बंधे समान को चेक करने पर तीन छोटे बडे प्लास्टिक बोरी मे कुल 450 नग साडी मिला। उक्त साड़ी रखने के संबंध में व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने उनको धारा 91 जा०फौ० का नोटिस दिया जिन्होने कोई दस्तावेज नहीं होना लिखकर देनेपर मौके पर उक्त कुल 450 नग साड़ी कीमती करीबन 54000/-  रूपये व परिवहन में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल कीमती करीबन 15000/-  रूपये को जप्त कर थाना बसना में इस्त क्रमांक 16/2023 धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है। 

      सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी आशीष वासनिक,  प्र.आर. देवेन्द्र कुमार निषाद, महेन्द्र पटेल, आरक्षक कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, कोमल साहू, बसंत जोल्हे, ओमप्रकाश निराला, किशोर साहू, सुधीर प्रधान, छत्रपाल पटेल, त्रिनाथ प्रधान, चितरंजन प्रधान के द्वारा की गई ।

Post Bottom Ad

ad inner footer