महासमुंद -क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती कहने वाले विपक्षियों को महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने जमकर लताड़ लगाई है । श्री साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल नरेंद्र मोदी नहीं हैं बल्कि देश की 140 करोड़ आबादी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से दिए गए बहुमत से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं । ऐसे में उन्हें पनौती कहना न केवल प्रधानमंत्री पद का अपमान है बल्कि जनादेश का भी अपमान हैं । प्रधानमंत्री पद को अपनी बपौती समझने वाले और "मुंह में चांदी का चम्मच लेकर" पैदा होने वाले आधारहीन नेताओं को यह बात रास नहीं आ रही है कि उनके स्थान पर एक मामूली चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री है । ऐसे नेता जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के चलते राजनीति में पछाड़ नहीं पाए तो हमेशा की तरह अपनी स्तरहीनता पर उतर आए हैं । लेकिन ऐसा कर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, उल्टा अपने ही खोदे गड्ढे में जा गिरेंगे । श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "पनौती" जरूर हैं, लेकिन वे देश और देश की जनता के लिए नहीं बल्कि देश और देशवासियों का अहित चाहने वाले विपक्षियों के लिए पनौती हैं क्योंकि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से उनकी कथित "मोहब्बत की दुकान" बंद हो चुकी है और आज वे सब पूरी तरह बेरोजगार होने की कगार पर खड़े हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अपना भविष्य सुरक्षित मानने वाली देश की जनता इन लोगों की असलियत और स्तरहीनता से भलीभांति वाकिफ हो चुकी है । श्री साहू ने कहा कि कोरोना काल में देश की जनता को नि:शुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराकर उनकी प्राण रक्षा करने वाले, देश की 80 करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना काल से लेकर अब तक प्रति माह 5-5 किलो मुफ्त चांवल देने वाले, देश के करोड़ों बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने वाले, देश की 15 करोड़ मातृशक्तियों को जहरीले धुएं से निजात दिलाने के लिए नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने वाले, कोरोना महामारी की आपदा के बावजूद देश को पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने वाले, मातृशक्तियों को विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का कानून पास करने वाले, विश्वस्तर पर भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने वाले, पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने वाले, जल-थल-नभ में भारत को सशक्त बनाने वाले, चांद के दक्षिणी ध्रुव पर भारतीय वैज्ञानिकों की मदद से भारत को पहुंचाने वाले और न जाने ऐसी कितनी ही ऐतिहासिक व उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के साथ-साथ देश के 82 फ़ीसदी हिंदुओं की धार्मिक आस्था का ध्यान रखते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनवा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्षियों की नजर में अगर पनौती है तो ऐसी पनौती हम देशभक्त देशवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं और मैं भगवान से कामना करूंगा कि ऐसी पनौती विश्व के सभी देशों को नसीब हो ।