महुआ शराब एवम अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में चौकी पहुंच कर कोचिओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपे... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 28, 2023

महुआ शराब एवम अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में चौकी पहुंच कर कोचिओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपे...

Journalist Hemant patel

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत कनकबीरा,शांतिनगर के चौक चौराहों ठेला,होटल,ढाबा,एवम अन्य दुकानों में महुआ शराब एवम अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में चौकी पहुंच कर कोचिओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपे

क्या कहते है अचानकपाली के ग्रामीण



अचानकपाली के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूर्व में महुआ शराब बिक रहा था जिसकी वजह से गांव के लोग हमेशा शराब पीकर आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे,और गाली गलौज करते थे इससे गांव की महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर अचानकपाली में शराब बनाना बेचना एवम पीना पूर्ण रूप से बंद करवाया गया जिससे बनाना एवम बेचना तो बंद हो गया लेकिन गांव के लोग बाहर से पीकर आ रहे है और फिर से गांव की माहौल बिगड़ रहा है जिससे पुनः महिलाओं की बाहर निकलना दुभर होगया है इस समस्या को लेकर अचानकपाली के ग्रामीण बड़ी संख्या में चौकी पहुंचे और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी से जल्द कार्यवाही की मांग की है। अब देखना है की चौकी प्रभारी कब तक शराब माफियाओं पर कार्यवाही करते है

Post Bottom Ad

ad inner footer