दंतेवाड़ा -पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी. (भापुसे.), उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे.) दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ विकास कठेरिया (भापुसे.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे0),सेनानी230 वाहिनी अनिल कुमार प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन (रापुसे.) के निर्देशानुसार* जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 17.12.2023 के रात्रि डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 230 बटालियन यंग प्लाटून नेरली का संयुक्त बल थाना भांसी से लगे जिला दंतेवाड़ा व जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र हुर्रेपाल एवं बेचापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी/कामालूर एलओएस कमाण्डर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर ग्राम बेचपाल, हुर्रेपाल एवं गहनार के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था, कि नक्सल गश्त, सर्चिग के दौरान ग्राम बेचापाल एवं हुर्रेपाल के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर 10 नफर संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः -
1. *मोती ओयाम पिता सुक्कू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य)।*
2. *कारू कड़ती पिता सुकलू कड़ती उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।*
3. *छोटू हेमला पिता सुक