ग्रामीण डाक सेवकों का दिनांक 12 /12/ 23 से अनिश्चितकालीन हड़ताल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 12, 2023

ग्रामीण डाक सेवकों का दिनांक 12 /12/ 23 से अनिश्चितकालीन हड़ताल



                                                                      दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा में ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है कार्यकारी अध्यक्ष जेपी विश्वकर्मा अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उप संभाग दंतेवाड़ा द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी अखिल भारतीय डाक सेवक संघ द्वारा उप संभाग ढंतेवाडा द्वारा दो बार टोकन हड़ताल एवं एक बार भूख हड़ताल किया गया परंतु सरकार द्वारा एवं विभाग द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं किया गया है जिससे आज आज फिर एक बार डाक सेवकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल से उप डाकघर प्रधान डाकघर जैसे मुख्यालय में कार्य प्रभावित रहेगा किंतु देशभर के डाकघर पूर्णता  बंद रहेंगे जिससे स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट,रजिस्टर्ड पार्सल, आईपी पी बी लेनदेन ,आधार फीडिंग, सुकन्या योजना ,आर डी, एसबी, पी पीएफ, केवी पी, एनएससी पेंशन ,नरेगा भुगतान इत्यादि सभी कार्य प्रभावित रहेंगे। भारतीय डाक नेटवर्क दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्क मानी जाती है किंतु इसी डाक विभाग में प्रत्येक शहर के अंतिम गांव तक पहुंच कर सेवा प्रदान करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को उनकी मूलभूत मांगों से आज तक वंचित रखा गया है ।सबका साथ सबका विकास करने वाली केंद्र सरकार में पोस्ट ऑफिस बिल में संशोधन किया जरूर किंतु देश के लगभग 3:30 लाख ग्रामीण डाक सेवकों के साथ अन्याय किया गया है ।आज भी वह बंधुआ मजदूर हैं डाक विभाग ग्रामीण विभाग सेवक से 08 से 10 घंटे काम करवाती है किंतु मजदूरी केवल चार घंटे की ही दी जाती है तथा टारगेट के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है । 65 वर्ष कार्य लेने के बाद भी डेढ़ लाख रुपए रिटायरमेंट में मिलेंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer