महासमुन्द।विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में मिली प्रचंड बहुमत पर महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भाजपा HBकी यह जीत भूपेश सरकार के आतंक, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अहंकार, धोखेबाजी और तुष्टिकरण के विरुद्ध छत्तीसगढ़ की जनता के आक्रोश का प्रतिफल है । इस जीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर प्रदेश चुनाव सहप्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, प्रदेश सहप्रभारी नितीन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सहित छत्तीसगढ़ का प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बधाई का हकदार है । लेकिन इन सबसे भी अधिक इस जीत का अधिकांश श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ में लिए गए उनके चुनावी सभाओं में उनके ओजस्वी भाषण और उनके नाम पर जारी भाजपा का घोषणा पत्र "मोदी की गारंटी" भाजपा के लिए गेमचेंजर साबित हुई । "मोदी की गारंटी" ने छत्तीसगढ़ के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि भूपेश सरकार में विकास की पटरी से उतर चुकी छत्तीसगढ़ सरकार को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही फिर से विकास की पटरी पर ला सकती है । इसके अलावा मोदी जी के मुंह से निकले "अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो नारे" ने भूपेश सरकार के आतंक से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता को ताकत दी, आज इसका सुनहरा नतीजा सबके सामने है । श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बात को समझ चुकी है कि छत्तीसगढ़ को "भाजपा ने ही बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी ।" भाजपा को दिल खोलकर आशीर्वाद देने वाली छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति मैं कृतज्ञ और नतमस्तक हूं । साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करते हुए अपील करता हूं कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह आशीर्वाद दे ।