नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने एवं स्माल एक्शन टीम पर कड़ी निगरानी मद्देनजर बड़े शहरों के तर्ज पर दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाये गये अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 20, 2023

नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने एवं स्माल एक्शन टीम पर कड़ी निगरानी मद्देनजर बड़े शहरों के तर्ज पर दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाये गये अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे



     जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को पूर्ण रूप से तोड़ने एवं स्माल एक्शन टीम और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अन्वेषण एवं सुरक्षा, सर्विलांस को लेकर जिले के विशेष स्थानों का आंकलन एवं चयन कर आधुनिक पुलिसिंग एवं स्मार्ट पुलिसिंग के तर्ज पर सार्वजनिक स्थल एवं संदिग्ध व्यक्तियों के निगरानी हेतु आने-जाने वाले मार्गों में आधुनिक सीसीटीवी (ANPR & FIXED Point)  कैमरा  लगाया गया है। यह कैमरे आने जाने वाले वाहनों के नंबर प्लेट को कैप्चर करने में सक्षम है जो पुलिस को आगे की विवेचना कार्यों में विशेषतौर पर सहायता करेंगे। इन कैमरों को दन्तेवाड़ा शहर के साथ साथ गीदम,बचेली, किरन्दुल,कुआकेाण्डा, बारसूर, कटेकल्याण, अरनपुर एवं अन्य थाना क्षेत्र में लगाये गये हैं।  इन क्षेत्रों में इस प्रकार की अत्याधुनिक (Automatic Number Plate Recognition & Motorized Network  Bullet Camera जो 60 मीटर तक वीडियो कैप्चर करने में सक्षम हैं)   कैमरों के लगने से पुलिस निरंतर नक्सल गतिविधियों के साथ-साथ आने जाने वाले राहगीरों व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर भी सतत निगरानी कर सकेगी। इसके अतिरिक्त  हिरोली,पोटाली, बोदली, कमारगुड़ा व अन्य अन्दरूनी सुरक्षा बलों के कैम्पों एवं रेल्वे स्टेशन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 02 चरणों में जिला पुलिस के द्वारा प्रमुख स्थानों का चयन कर कुल- 512 कैमरो के साथ साथ

Post Bottom Ad

ad inner footer