बसना। विवादों में घिरे मटन मार्केट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने को लेकर नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना शहर एवं बाजार स्थित मटन मार्केट को स्थानांतरित करने हेतु महासमुंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक से चर्चा की कलेक्टर ने 3 दिन के अंदर मटन मार्केट को हटाने आश्वासन दिया था और आज मटन मार्केट को पुराने खादी भंडार के स्थान पर अब मटन मार्केट लगाया जाएगा बता दें कि खादी भंडार अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है यहां कुछ किराए के लोग रहते है वही समीप खाली जगहों पर अब नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी के माध्यम से साफ सुथरा करने में जुट गए है हालांकि खटखटी मार्ग में स्थित में रहने वाले लोग आपत्ति जता रहे हैं ।कि अब यहां मटन चिकन मछलियों का दुर्गन्ध और अवशेष से परेशानी होगा हालांकि इस सम्बंध में नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष गजेंद्र साहू से चर्चा करने पर बताया कि कलेक्टर से आदेश जारी हो चुका है। खादी भंडार पर अब चिकन मटन मार्केट शिफ्ट किया जाएगा बाद में वहां लगभग 25 से 27 लाख की लागत से कॉम्प्लेक्स और दुकान का भी निर्माण किया जाएगा ।
* महात्मा गांधी खादी ग्रामोद्योग भंडार में मटन मार्केट से नगर की जनता दिख रही आक्रोश
बता दें इसके पहले भी शहर के लोगो की मांग थी कि मार्केट को सिटी से बाहर अन्य जगह किया जाए लेकिन सीटी के बाहर करने के बजाय महात्मा गांधी जी के नाम से संचालित खादी भंडार के समीप भूमि में अब चिकन मटन मार्केट चलेगा। नगर की जनता में दबे जुबां आक्रोश देखी जा रही है।