सरसींवा- नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरसींवा तहसील के नजदीकी गाँव भिनोदा मे शिवम् राइज मिल के सामने एवं चेतन निराला के घर के पास लोहे की खम्बा है ।
जिसमे से पतला तार टूट कर जमीन से लगा हुआ है और खम्बा भी लोहे का है जिसके कारण जमीन मे करेंट आ रही ऐसे सुचना मिली । फील्ड के दौरान गाँव के रहने वाले लोगो ने जानकारी दिया की गाँव के खम्बे मे कुछ फाल्ट है जिससे जमीन मे एवं लोहे की खम्बा मे करेंट आने की सम्भावना है एवं पास से गुजरने पर या खम्बे को टच करने पर करेंट जैसे झनझनाहट महसूस होती है । जिससे जान माल की नुकसान होने की घटना भी हो सकती है । विशेष यह है की मौसम के बदलते स्थिति को देख यदि बारिस होती है तो वहा की लीकेज करेंट जमीन मे आएगी और इसके चपेट मे आने से बड़ी दुर्घटना हो सकती । क्या बिजली विभाग को पेट्रोलिंग के दौरान इस पर नजर नहीं पड़ती क्यों इस प्रकार की देख रेख मे चूक की जाती है