*गढ़फुलझर एवं पिरदा मण्डल में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का किया गया भव्य स्वागत* *गांव गांव घर घर गली गली निकली कलश एवं दीप प्रज्वलित विधायक डॉ .संपत अग्रवाल का पुष्प वर्षा से किया स्वागत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 17, 2023

*गढ़फुलझर एवं पिरदा मण्डल में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का किया गया भव्य स्वागत* *गांव गांव घर घर गली गली निकली कलश एवं दीप प्रज्वलित विधायक डॉ .संपत अग्रवाल का पुष्प वर्षा से किया स्वागत

 



बसना विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित विधायक डॉ.संपत अग्रवाल विगत दिनों नगर आगमन पश्चात भव्य स्वागत के सिलसिलाओं के दौरान बसना से लगभग 9 किलोमीटर दूर गढ़फुलझर रामचंडी मंदिर प्रांगण में कोलता समाज की पहली बैठक में नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंदिर प्रांगण में बैठे गढ़फुलझर के माता, बहनों, बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में समस्त ग्रामीणों के लिए स्वल्पाआहार की व्यवस्था की गई थी।

बाद पूरा काफिला गढफुलझर मण्डल में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के आगमन पर प्रत्येक घरों के बाहर ज्योति कलश प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा कर पुष्पगुच्छ हाथ में लिए सभी ग्रामीणों ने विधायक श्री अग्रवाल का स्वागत आत्मीयता रुपी कोई कसर नहीं छोडी। ग्राम के बुजुर्गों की चेहरों की चमक में तेज नजर आ रही थी।


*विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मत्था*


गढ़फुलझर स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब के दरबार में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा सर पर कपड़ा बांध दर्शन करने व आशीर्वाद लेने मत्था टेका गया। तथा उन्होंने गढफुलझर निवासी शहीद गौतम पाण्डे जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

ग्रामीणों के समक्ष विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। मै आपका सेवक हूं सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे कहा कि यह मौका मुझे आप लोगों ने आशीर्वाद स्वरुप प्रदान किया है इसका मै जीवन भर आप लोगो का आभारी रहूँगा साथ ही जो मैंने घोषणा किया है और सरकार कि घोषणा दोनों को जल्द से जल्द पूर्ण होगा यह मेरा संकल्प है।

      इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष माधव साव,प्रमोद प्रधान, मथामणी बढ़ाई, जितेन्द्र त्रिपाठी, धनमाली साव, रामचंद्र अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,सोमनाथ पाण्डे, वृन्दावती पाण्डे, सुन्दरमणी मिश्रा, वेणुधर साहू,प्रवीण भोई, विजय शंकर विशाल, भोजराज प्रधान, सदानंद भोई, रसिक प्रधान, संजय भोई, संतोष मांझी, बृजेन्द्र प्रधान, हरजिंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह, जोगेंदर सिंह, हेमचंद साव,विजय बारीक, नवीन साव, अमित साहू, त्रिलोचन भोई, हजारु प्रधान, श्यामलाल प्रधान, चंद्रकांत भोई, खेमराज साहू, रोशन प्रधान, सुवर्धन प्रधान, रमेश भोई, गौरचंद्र प्रधान, कमलचंद प्रधान, नंदलाल भोई, अजय बारीक, दुर्गा साहू, लक्ष्मीनारायण भोई, नरेन्द्र साहू, प्रहलाद साहू, संजय भोई, लक्ष्मी नारायण आर्य, जशवीर सिंह, त्रिवेणी बढ़ाई, निरुपमा विशाल, तपस्विनी सामल, सुरेश साहू, निरंजन भोई,बिंदू नाग, जयंती बारीक, तेजेन्द्र पटेल, नरहरी पोर्ते, जसवंत कौर, सुरुमा प्रधान, तरुण गडतिया, रामलाल प्रधान, योगेश साव सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

         

*पिरदा मण्डल में लोगों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत*


नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच पिरदा मण्डल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने विजय रैली निकाली। सभी लोगों ने अपने नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को अपने समक्ष पाकर का हर्षोल्लास के साथ हाथों में भाजपा झण्डा लेकर जय श्री राम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद, डॉ.सम्पत अग्रवाल जिंदाबाद, बसना विधानसभा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

        उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, जयंती अग्रवाल, इंदल बरिहा,त्रिलोचन नायक, जगदीश प्रधान, धनुष लहरे, हेमलाल सिदार, बसंती प्रधान, आतराम चौहान, उत्तर पटेल,राजेश अग्रवाल,प्रेम लाल नायक, रमेश प्रधान, इंदल साव, खीरसाय पटेल, शिशुपाल प्रधान,जयराम यादव, नीलमणि बारीक, दीनबंधु प्रधान, ललित बेहरा, तोष कुमार पटेल, सुनील चौधरी, राजकुमार चौहान, दीपक नायक सहित क्षेत्रवासी शामिल हुये।

Post Bottom Ad

ad inner footer