विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की कर्मचारियों को नसीहत, कहा-लोगों से भाईचारा बना कर चलें अधिकारी कर्मचारी, कमीशनखोरी और दलाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा* - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 16, 2023

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की कर्मचारियों को नसीहत, कहा-लोगों से भाईचारा बना कर चलें अधिकारी कर्मचारी, कमीशनखोरी और दलाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा*

 



बसना। बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डाॅ.सम्पत अग्रवाल प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य विजय जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए जगह-जगह भव्य आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा करते हुए नगर के विभिन्न संस्था -संगठनों, सभी समाज व विभागीय कार्यालयों ने फूलों की माला पुष्प गुच्छ भेट कर 

इस दौरान अनेक भागवत नर्तक दल, किर्तन मण्डली तथा साधु संतों की अगुवाई में 

बसना के अरेकेल फोर लाईन के पास से प्रमुख मार्ग होते हुए जनपद चौक,बस स्टैण्ड, मुख्य चौक से होकर पदमपुर रोड, सीटी ग्राऊण्ड के पास से पुनः रामजानकी मंदिर, थाना व मण्डी चौक होते हुए बसना के मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुँचे।

इस दौरान अनेक संस्था संगठन व सभी समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर पुष्पहार पहनाकर भव्य  स्वागत करते हुए नगर मे अनेक जगह बसना के नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को मिष्ठान्न से तौल कर मिठाई बाटी गयी एवं खुशी का इजहार किया गया।विजय जुलूस का काफिला अनेक किर्तन मण्डली भागवत नर्तक दलों ,साधु संतों की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, सम्पत भैया जिन्दाबाद, जय जय श्री राम के नारों के गुंजायमान से बसना नगर की शोभा देखते ही बन रहा था। विजय जुलूस शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुँचकर स्वागत सभा मे तब्दील हुआ। जहाँ हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं सभी समाज के सामाजिक जनो ने आत्मीय स्वागत किया।


*शासकीय कर्मचारियों को विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की नसीहत*


विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नगर के मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसना विधानसभा के सभी मतदाता मेरा परिवार है। मुझे जीत दिलाकर विधानसभा तक भेजे हैं इसके लिए मैं बसना विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभारी हूं। उन्होंने कहा आज से बसना विधानसभा में कमीशनखोरी नहीं होगी। अधिकारी-कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत और नसीहत देते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आमलोगों से भाईचारा एवं सम्मान का व्यवहार बनाकर चलें और उनका काम सहजता के साथ करें। अधिकारियों के द्वारा कमीशन खोरी और दलाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नहीं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।


*जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं नें किया भव्य स्वागत*


बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को पहली बार बसना पहुंचे। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का बसना नगर के नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। 

       विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के समर्थकों ने किर्तन पार्टी,कर्मा पार्टी, डीजे साउण्ड की धून में लीन हो कर घंटों तक आतिशबाजी भी की। जगह जगह फ्लेक्स, बैनर होर्डिंग तोरण झण्डा लगाएं गए तथा जगह जगह विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को मिष्ठान से तौला गया। इस दौरान बसना नगर के जनपद चौक में सर्व समाज द्वारा, अग्रसेन भवन के सामने कोलता समाज द्वारा, सतनामी समाज द्वारा, अग्रवाल नर्सिंग होम परिवार द्वारा, अग्रवाल सभा द्वारा सहित नीलांचल सेवा समिति परिवार द्वारा स्वागत में बैनर पोस्टर से लगभग दस जगहों में स्वागत द्वार सजाएं गए। वहीं पूरे नगर को फुलझर डड़सेना कलार समाज एवं ग्रामवासी अरेकेल, जय हनुमान सायकल स्टोर्स, दयाला परिवार, छाबड़ा परिवार,वैभव ट्रेडर्स, पेंटर संघ, फुलझर डड़सेना कलार समाज, श्री राधाकृष्ण मानस समिति, टिकरापारा, महावीर कपड़ा बाजार, देवांगन समाज, नगर पंचायत परिवार, टैक्सी यूनियन, वाधवा परिवार, ताराचंद प्रेमचंद परिवार, अग्रवाल सभा, राइस मिल एसोसिएशन, सचकपुर परिवार, अग्रवाल समाज, मारवाड़ी युवा मंच, महामाया फुड प्रोडक्ट, गीता देवी मित्तल पेट्रोलियम, गोपाल ज्वेलर्स, श्री श्याम ट्रेडर्स, नवल मेडिकल स्टोर्स, अग्रवाल बंधू, सत्यनारायण चावल उद्योग, विजय मेडिकल, जय अम्बे ग्लास, सिंघल परिवार, प्रकाश मेडिकल, किसान ट्रैक्टर्स, चाय सदन, नगर रक्षा समिति, विशाल वस्त्रालय, विशाल ज्वेलर्स, विकास इलेक्ट्रीकल्स, बुलबुल ज्वेलर्स, आयुष्मान फर्नीचर, श्री राम जानकी मंदिर समिति, फुलझर परिक्षेत्र बंजारा समाज,  ओम ट्रेडर्स, शिवम पम्प, मां लक्ष्मी मोबाइल, कृषि उपज मंडी, गुरु कृपा आटो,फुलारा परिवार, सिद्ध संकट मोचक हनुमान मंदिर, सतनामी समाज, पुज्य सिंध पंचायत, सावित्री राइस मिल, कृष्णा राइस मिल, संतोषी राइस मिल, महालक्ष्मी राइस मिल, साहू होटल, गिरधारी जनरल स्टोर्स, छाबड़ा परिवार, गणेश टीवी सेंटर, नीलांचल राइस मिल, महेश ज्वेलर्स, महेश ट्रेडिंग कंपनी, लक्ष्मी प्रोव्हीजन, लक्ष्मी फर्नीशिंग, लक्ष्मी बोरवेल्स, लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रीकल्स, चौधरी परिवार, बालाजी बोरवेल्स सहित पारिवारिक संगठन, व्यापारी संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने भी उनके स्वागत में पोस्टर बैनर होर्डिंग तोरण झण्डा लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया।

        इस मौके पर जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी,अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतीश अग्रवाल, एनके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, पिरदा मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, नगर पंचायत पिथौरा विधायक प्रतिनिधि विक्की सलुजा,नगर पंचायत बसना विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, भाजपा नेता अखिलेश भोई, मथामणी बढ़ाई, कैलाश अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल, सरायपाली जनपद अध्यक्ष कुमारी भास्कर, पिथौरा जनपद पंचायत सभापति सोहन पटेल, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, जनपद सदस्य कंवलजीत सिंह छाबड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेश विशाल, शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा, निर्मलदास, सोनू छाबड़ा,हरजिंदर सिंह,कामेश बंजारा,आकाश सिन्हा,भारत ठाकुर, दिव्य कुमार भोई,सरोज अग्रवाल,अनिता अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल,सृष्टि अग्रवाल, जसवंती पटेल,मंजू यदुराज, गायत्री डड़सेना,संतोषी भोई, नगर पंचायत कर्मचारीगण, पत्रकार साथीयों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Post Bottom Ad

ad inner footer