*
दंतेवाड़ा :-दंतेवाड़ा विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक चैतराम अटामी आज कार्यकर्ताओ के साथ बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने दरबार पहुंचे जहा उन्होंने देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया,दंतेवाड़ा शहर में जगह जगह कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ नव निर्वाचित विधायक चैतराम अटामी का स्वागत किया, *टेकनार चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व जे सी बी द्वारा पुष्प वर्षा कर लड्डू के बराबर तराजू से तौल कर चैतराम अटामी का अलग अंदाज में स्वागत किया | दंतेवाड़ा जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी भी इस दौरान उपस्थित रहे व उन्होंने भी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर बधाई दी एवं देवी दर्शन किया |
*पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला प्रभारी श्री निवास ने कहा कि यह जीत देव तुल्य कार्यकर्ताओं की जीत है सभी ने कड़ी मेहनत की है और नतीजा आप सबके सामने हैं। नव निर्वाचित विधायक अटामी ने कहा कांग्रेस के कुशासन काल में जितने भी कार्य अवैध रूप से हुए हैं उन सब की जांच होगी और सबको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हम जनता के बीच में रहकर जनता के लिए कार्य करेंगे और एक मजबूत सरकार देंगे।
मंदिर दर्शन के पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधायक चैतराम बचेली व किरंदुल पहुंचे जहा जगह जगह कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व पुश गुच्छ के साथ विधायक का स्वागत किया | लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के पश्चात भी विधायक अपने कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने पहुंचे,बारिश में भी कार्यकर्ताओ का जोश जीत की ख़ुशी को जाहिर करता नजर आया | किरंदुल में बी टी ओ कार्यालय में भी नव निर्बाचित विधायक चैतराम का बी टी ओ के सदस्यों ने भव्य