=भारत को विकसित राष्ट्रीय श्रेणी में अग्रणी पंक्ति लाने के लिए प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज जिले के ग्राम बडे़सुरोखी, गढ़मिरी, बड़ेलखापाल में संकल्य यात्रा शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें ग्राम बडेे़ सुरोखी में संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री विनय कुमार शामिल हुए। मुख्य अतिथि के आसंदी से उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्रीय और राज्य सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता का आह्वान करते हुए। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का एक मकसद है अंतिम बेसाहारा व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना । हम इस उद्देश्य से संकल्प शिविर का आयोजन कर रहे है कि इन योजनाओं का लाभ लेने का पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित ना हो फिर वहा चाहे पेंशन योजना हो, आवास योजना हो या फिर उज्जवला योजना और इसमें आप का सहयोग सर्वाधिक जरूरी है। अतः जो जानकार नहीं है ऐसे व्यक्ति को योजनाओं से जोडे़, अगर पात्र व्यक्ति उससे लाभान्वित होता है तो यह एक संकल्प पूरा होने के समान है और बेरोजगारी और तंगहाली से मुक्ति होती है। अभी हम विकासशील देश की श्रेणी में है और इस अमृत काल में हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य यह है कि 2047 तक हम विकसित राष्ट्रों के श्रेणी में आये ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए यह जरूरी है एक नागरिक के तौर पर हम स्वयं वि�