दंतेवाड़ा, जिला खाद्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन का समय 25 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन एप्प के माध्यम नवीनीकरण किये गए राशन कार्ड की वितरण का समय 1 फरवरी से 29 फरवरी तक रहेगा। इसी प्रकार ‘‘ई-केवायसी‘‘ की अंतिम समय 29 फरवरी ही निश्चित रहेगी। इसके अलावा ‘‘एप‘‘ जिसमें ‘‘सिटिजन एप‘‘ लिखा है, वो केवल राशनकार्डधारी के द्वारा स्वयं ही नवीनीकरण करने के लिए प्रयुक्त किया जाएगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड के ‘‘क्यू आर कोड स्कैन‘‘ या राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड में सीडिंग कराये गए मोबाइल नम्बर की एंट्री कर किया जा सकेगा। इसके लिए समस्त ग्रामीणों के मध्य इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी है। ताकि नवीनीकरण जल्दी हो सके। उपयोग करने के लिए इस एप्प का ‘‘यूजर मैनुवल‘‘ भी दिया गया है। ताकि अधिकतम हितग्राही इसका शेयर करे, और ‘‘एपीएल, बीपीएल‘‘ हितग्राही अपने घर बैठे राशन कार्ड का नवीनीकरण कर सके।