जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर
*दंतेवाड़ा।* जिला अस्पताल के बाजू में संचालित माता मालती आश्रम में हो रहे भ्र्ष्टाचार के संबंध में खबर प्रकाशित करने के बाद आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ रीडर महेंद्र साहू ने फोन कर रिपोर्टर को देख लेने की धमकी दी। श्री साहू ने फोन में कहा कि एसपी ऑफिस का रीडर बोल रहा हूँ तू ननकू साहू के बारे में खबर कैसे लगा दिया। तुम जहाँ भी हो अभी मेरे पास आओ। तुम पत्रकार हो पर मेरे से बढ़कर नही हो सकते। मैं एसपी का रीडर हूं... ऐसे शब्दों के साथ महेंद्र साहू ने पत्रकार को धमकी दी। वही इस मामले में पत्रकार चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय ने लिखित शिकायत एसपी व कोतवाली थाने करने की तैयारी पूरी कर ली है।