जिला प्रतिनिधि=भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा -मां दंतेश्वरी बड़े डोंगर की नगरी नारायणपुर से दिनांक 09/01/2024 को बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के बैनर तले धर्मांतरण के खिलाफ़ वाहन रैली निकाली गई।विभिन्न ग्रामीण मंदिरों,देवगुड़ी, सहित अनेक जिलों से गुजरती हुईं, बस्तर संभाग के नारायणपुर से धर्मनगरी दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ में आज संध्या पहुंची। जहां पर स्थानीय विधायक चैतराम अटामी ने मन्दिर आगमन पर द्वार पर स्वागत किया गया । विधायक ने मां दंतेश्वरी मन्दिर में मत्था टेका और दर्शन किया। मां दंतेश्वरी से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।आदिवासी समाज के बढ़ते धर्मांतरण के चलते बस्तर में सांस्कृतिक विविधता और जन मान्यताओं पर बढ़ते खतरे के विरोध में यह यात्रा निकाली गई। नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले के विभिन्न गांवों में इस जत्थे का भव्य स्वागत हुआ। जिनमे प्रमुख मांगें सांस्कृतिक,पारंपरिक,लोकसंस्कृति सामाजिक सदभाव खराब करने वालो को,अवैध धर्मान्तरण कराने वाले कठोर कार्यवाही कि मांग कि गई है। सभी समाज को एक साथ खडे होकर साथ देने कि आवाह्न कि गई है। दंतेवाड़ा पहुंचने पर विधायक चैतराम अटामी, जिपं सदस्य रामू नेताम, पायल गुप्ता, सुमन ठाकुर,रूपम , कुणाल ठाकुर, कमलू ठाकुर,व अन्य भाजपा, सर्व समाज ने स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों का नेतृत्व पूर्व विधायक भोजराज नाग, रूपसाय सलाम ने किया। उनके साथ रिटायर्ड एएसपी व वर्तमान भाजपा नेता गोरखनाथ बघेल भी पहुंचे।