दंतेवाड़ा- स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आज 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला ग्रंथालय में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से राष्ट्रीय युवा महोत्सव का प्रसारण किया गया। महोत्सव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं को विकसित भारत गढ़ने मे अपनी भागीदारी निभाने हेतु संदेश दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा दंतेवाड़ा जिला को विकसित करने हेतु युवाओं से चर्चा किया गया एवं अपने सुझावों को साझा करने तथा समस्याओं के निवारण हेतु अनुविभागीय अधिकारी से सम्पर्क करने को कहा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिले के युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं समेत नगर पालिका दंतेवाड़ा के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।