दंतेवाड़ा- अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान छेड़ने का आह्वान किया था। भाजपा दंतेवाड़ा के सभी मण्डल अध्यक्षों ने पीएम मोदी के आह्वान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी के निर्देशानुसार सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। आज बीजेपी गीदम मण्डल के द्वारा
शिव मंदिर प्रांगण गुमारगुंडा में झाड़ू-पौछा लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया ।इस दौरान भाजपा गीदम मण्डल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में
प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इस आयोजन को लेकर
बीजेपी प्रधानमंत्री के आह्वान पर एवं जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी के निर्देशानुसार 22 जनवरी तक मंदिर और
तीर्थ स्थलों के साफ सफाई का अभियान चला रही है, इसी
परिपेक्ष्य में आज प्शिव मंदिर गुमारगुण्डा प्रांगण में
स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए । इस दौरान राकेश कुशवाहा,पुतान सिंह कुशवाहा,शैलेश अटामी,उरदो ठाकुर,दिनेश कौशल समेत समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल हुए |