दंतेवाड़ा, 26 जनवरी 2023। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में 10 विभागों द्वारा शिक्षा विभाग से ‘‘पीएम श्री स्कूल‘‘.,स्वास्थ्य विभाग से ‘‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर‘‘, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग से थीम ‘‘आज यही है समय की मांग जैविक खेती अपनाएं किसान‘‘, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘‘, वन विभाग से ‘‘वन धन प्रसंस्करण‘‘, महिला एवं बाल विकास योजना से ‘‘नारी के स्वाभिमान व सेहत की कामना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना‘‘, पशु विभाग से ‘‘चलित पशु वाहन से निःशुल्क उपचार एवं टीकाकरण‘‘, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से ‘‘बस्तर दशहरा‘‘ की नयनाभिराम झांकियां प्रदर्शित की गयी। इनमें उत्कृष्ट झांकी शिक्षा विभाग की रही जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया और आदिवासी विकास विभाग की झांकी को दूसरा तथा वन विभाग की झांकी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड में बस्तर फाईटर्स महिला बल रहा प्रथम स्थान पर रहा जबकि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दंतेवाड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सीएएफ बल को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके साथ ही ‘‘एनसीसी सीनीयर गाईड‘‘ को प्रथम पुरस्कार, ‘‘स्काउट‘‘ को द्वितीय पुरस्कार तथा सरस्�