विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान समय पर लाभ दिलाना मेरा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य: कलेक्टर श्री चौहान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 8, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान समय पर लाभ दिलाना मेरा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य: कलेक्टर श्री चौहान

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान

समय पर लाभ दिलाना मेरा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य: कलेक्टर श्री चौहान

सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर श्री के एल चौहान बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम सुतीउरकुली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री चौहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि समय पर लाभ दिलाना मेरा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में, सरकार के योजनाओं में और राजस्व आपदा के तहत मेरे जिले में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी के साथ मिलकर जनता भी काम करें, तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि 24 घंटे में आरबीसी अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से आकस्मिक मृत्यु जैसे प्रकरण में 4 लाख का सहयोग राशि दिलाऊंगा। इस अवसर पर अथिति सुभाष जालान ने कहा कि इस यात्रा में शिविर में सरकार की योजनाओं का गांव गांव में लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री चौहान ने सभी विभागो के स्टाल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौहान ने खेत में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन प्रदर्शन का अवलोकन किया। महिलाओं और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, सीईओ योगेश्वरी बर्मन, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी सुनील जोलहे, वन अधिकारी आसिफ खान, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer