पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया था ग्राम पंचायत बेंगची मे नीता विवेक पटेल बनी सरपंच - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 7, 2024

पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया था ग्राम पंचायत बेंगची मे नीता विवेक पटेल बनी सरपंच

सारंगढ़ - बरमकेला / जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बेंगची के सरपंच दुलार साहू ने अपने चहेते को लाभ पहुँचाने के नियत से पत्नी के नाम राशि आहरण कर गबन किया था जिससे एसडीएम सारंगढ़ ने सरपंच दुलार साहू को दोषी करार देते हुए 14 दिसंबर को पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया था तथा जनपद सीईओ बरमकेला को सौंप दिया गया था, जिससे सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला के द्वारा स्थानापन सरपंच चुन कर कार्यालय मे प्रेषित करने को नोटिस जारी किया था जिससे आज ग्राम पंचायत कार्यालय बेंगची मे स्थानापन सरपंच चुनने कि प्रक्रिया शुरू हुआ जिससे नीता विवेक पटेल को सर्व सहमति से सरपंच पद पर मनोनीत किया गया है जिससे अब गांव मे ख़ुशी का माहौल बना हुआ है इस मौके पर सभी पंचगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ 

रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer