ब्रेकिंग न्यूज़ - सरसींवा से 5 km आगे ग्राम पंचायत भिनोदा के असरित ग्राम सेमरिया मे भयानक एक्सीडेंट दो लोगो की स्पॉट मे डेथ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 3, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़ - सरसींवा से 5 km आगे ग्राम पंचायत भिनोदा के असरित ग्राम सेमरिया मे भयानक एक्सीडेंट दो लोगो की स्पॉट मे डेथ




सरसींवा - सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिनोदा असरित ग्राम सेमरिया मे पिकअप और हाइवा के बिच दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है जिसमे मौके पर पिकअप के ड्राइवर के हेल्पर की स्पॉट मे डेथ हो गई तत्काल सुचना मिलने पर सरसींवा थाना स्टाफ और भटगांव थाना स्टॉफ मिल एक्सीडेंट के स्पॉट मे पहुचे साथ ही साथ सुचना मिलने पर 108 और अन्य प्राइवेट एम्बुलेंस सेवा सहयोग के लिए आये...



एक्सीडेंट मे पिकअप भटगांव से सरसींवा से की ओर जा रह था और हाइवा सरसींवा से भटगांव की ओर जा रह था पिकअप मे 2 लोग सवार थे दोनों का स्पॉट मे डेथ हो गया पिकअप सवार सारंगढ़ के रहने वाले और हाइवा वाले शक्ति का एड्रेस अंकित है ।


हाइवा गाड़ी नम्बर CG13AU8927 है एवं पिकअप गाड़ी नम्बर CG13AK8997 है । हाइवा गाड़ी मे ड्राइवर शीट के पास अंग्रेजी शराब की 180 ML वाला शराब पाया गया । समस्त स्थिति को देखते हुए लग रह हाइवा का ड्राइवर शराब के नशे मे धुत रहा होगा हाइवा और पिकअप एक दूसरे के विपरीत दिशा से आते जाते लग रहे परन्तु एक्सीडेंट की स्थिति को देखते हुए स्पष्ट दिख रह की हाइव ड्राइवर नसे मे मस्त होकर गाड़ी चला रहा होगा ।

Post Bottom Ad

ad inner footer