बसना -पुलिस अधीक्षक महासमुंद आशुतोष सिंह (IPS) के निर्देश पर बसना पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम अरेकेल डीपा में समीर खान नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए महुआ शराब छिपा कर रखा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही की गई । कार्रवाई के दौरान आरोपी समीर खान पिता मुस्ताख खान उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 11 अरेकेल डीपा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से तीन सफेद रंग के 20-20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन व एक 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई कुल 50 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 10000 रूपये को जब्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक की धारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया है।