पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला ईकाई का हुआ पुनर्गठन * हनुमान नायक बने जिलाध्यक्ष - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 5, 2024

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला ईकाई का हुआ पुनर्गठन * हनुमान नायक बने जिलाध्यक्ष

 




दुर्ग - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई दुर्ग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में स्थानीय विश्राम गृह में रखी गई। बैठक में संघ को मजबूत बनाने, संगठन का विस्तार व पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।

   बैठक में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए सेवक दास दीवान ने बताया कि एकजुटता बनाये रखने से ही संघ को मजबूती मिलेगी।एक सबके लिए,सब एक के लिए को अमल में लाते हुए कार्य कर रहे हैं। पत्रकार साथियों की सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। जहां कहीं भी हमारी आवश्यकता महसूस होगी, सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।हम संगठन ही नहीं परिवार बनाते हैं।एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बनें यही हमारा उद्देश्य है। बैठक को प्रदेश महासचिव प्रवीण खरे,आर बी वर्मा कोषाध्यक्ष,छत्तूराम नंद प्रदेश सलाहकार, दिनेश नामदेव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने भी अपने अपने विचारों को साझा किया। उपस्थित सदस्यों की सहमति पर सर्वसम्मति से पुनः प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा हनुमान नायक को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला उपाध्यक्ष दीपक टंडन, लक्ष्मीनारायण,जिला संरक्षक नीलू सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव,अरूण चंचल जिला सचिव, खिलेश्वरी ढालेन्द्र जिला सह सचिव, जिला कोषाध्यक्ष गौतम डे,सह कोषाध्यक्ष प्रभा देशलहरे, मीडिया प्रभारी किशन मालवीय,सह मीडिया प्रभारी विनोद देवांगन नियुक्त किये गये। जिलाध्यक्ष हनुमान नायक की अनुशंसा पर ब्लॉक अध्यक्ष दुर्ग शहर सैफिया कुरैशी, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, अरशद चिश्ती, कोषाध्यक्ष शमीम खान, महासचिव सुकांत, सचिव कैफ कुरैशी बनाये गये। प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए संघ को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer