क्षेत्र के सबसे बेहतर अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोना स्कूल कटेली में वार्षिकोत्सव संगम
सारंगढ़ कटेली क्षेत्र के सबसे बेहतर अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोना स्कूल कटेली में वार्षिकोत्सव संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, देशभक्त जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही है, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट् अतिथि के तौर पर संस्थान में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं को जो कि आज के समय में अपने मंजिल तक पहुंचकर परिवार देश व समाज के नाम रौशन कर रहे है अतिथि के रूप में बुलाया गया था, ताकि संस्थान में अध्ययन कर रहे बच्चे उनसे अभिप्रेरित हो सके। इस कार्यंक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंजली पटेल जो कि वेटनरी सर्जन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता में अंजना नेताम जो कि महायक शिक्षक है। मिलन सिंह सिदर विद्युत विभाग एवं विशिष्टअतिथि के रूप में अमन पटेल डठठै स्टूडेंट्स कुमुदिनी राव मैनेजर तेंदूप्ता वन विभाग, अरविंद अजय पंचायत सचिव, ज्योति साहू स्टाफ नर्स एवं ग्राम पंचायत कटेली सरपंच गुरुवारी ईश्वर साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम नहर पार चौक कटेली में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों के साथ स्कूल प्राचार्ये लक्ष्मी साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के समस्त स्टॉफ द्वारा समस्त अतिथियों एवं पालक के स्वागत में हाथ जोड़कर स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों एवं स्कूल प्राचार्य लक्ष्मी साहू द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त बच्चों को मेडल से सम्मानित कियागया। इसके अतिरिक्त बेहतर रिजल्ट एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक रमाकांत साह को बेस्ट टीचर चुने गए एवं उन्हें स्कूल प्राचार्य द्वारा इंडक्शन कुकर तौफे के रूप में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे डॉ अंजली पटेल ने अपने उदबोधन में संस्थान के समस्त शिक्षरकों का आभार जताते हुए बच्चों को मेहनत करने एवं कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया