दंतेवाड़ा। ग्राम पंचायत चंदेनार के परदेशी तेलाम की इंजेक्शन लगाने से मौत के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। अब तक ना भास्कर दवाखाना को सील किया गया और ना ही संचालक लिट्टन विश्वास पर एफआईआर दर्ज हो सकी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है। ग्रामीण परदेशी की मौत को लगभग 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। तुलिका ने कहा की भास्कर दवाखाना के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत हुई पर बड़े अधिकारियों के संरक्षण के कारण वह बच कर निकल जाता है। परदेशी का पूरा परिवार आज अनाथ हो गया उनका दुखड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। जिपं अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस को अभी तक स्वास्थ्य विभाग कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिसके तहत पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा सकें। तुलिका ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की और से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने कोई कार्रवाई नहीं कि गई तो जल्द ही इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।