संस्कार द राइजिंग स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन * समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 31, 2024

संस्कार द राइजिंग स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन * समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक

 


 


बसना -परसकोल स्थित संस्कार द राइजिंग स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता व मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

      समारोह में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए  डॉ संपत अग्रवाल विधायक ने कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। समय का सदुपयोग करें, पढ़ाई में ध्यान दें। अपने गुरू जनों का सम्मान करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलकर एक अच्छे शिष्य बने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। विधायक ने छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना भी की।खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कैरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें। वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत और भाषण,कविता आदि की प्रस्तुति देकर सब का मनमोह लिया। कार्यक्रम के लिए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन की  तारीफ की तथा छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

       उक्त कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, स्कूल डायरेक्टर अशोक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विकास वाधवा, भावेश अग्रवाल, प्राचार्य विश्वरंजन राव,  हरजिंदर सिंह, त्रिलोचन भोई सरपंच सहित स्कूल के सभी शिक्षक, पालकगण और बच्चे उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer