*मास्टर टेनर के द्वारा निर्वाचन संबंधी पीपीटी के माध्यम से दी गई विस्तारपूर्वक जानकारी
दंतेवाड़ा, 09 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा में 19 अप्रैल को सुचारू ढंग से मतदान प्रक्रिया संपादित करने के लिये मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त द्वितीय चरण प्रशिक्षण 6,7 एवं 8 अप्रैल को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दन्तेवाड़ा में प्रदान किया गया। इस संबंध में 1333 मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी के अन्तर्गत ईव्हीएम हैंड्स आन, मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल, मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस दौरान मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु प्रारूप 12 क भरकर देने कहा गया। इस दौरान मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ईव्हीएम और व्हीव्हिपेट हैंड्स आन का अभ्यास भी किया। इस दौरान निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।