बसना नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर मतदान करने किया जा रहा है प्रेरित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 24, 2024

बसना नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर मतदान करने किया जा रहा है प्रेरित

 



बसना -मतदाता जागरूकता अभियान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस  अभियान के तहत बसना के विभिन्न  वार्डों में ने घर-घर जाकर मतदान

कराने सम्पर्क किया। डॉ गजानंद अग्रवाल और उनके साथियों  के द्वारा अधिक-से-अधिक मतदान हो, इसके लिए  घर-घर कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरुकता चलाया जा रहा है

अपने-अपने मतदान स्थलों में मतदान करने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नगर से बाहर रह रहे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने ही नगर में मतदान करने की अपील भी की जा रही है।  नगर के विभिन्न कार्यों में मतदाताओं से संपर्क कर 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को उनको आवश्यकतानुसार उनको मतदान केंद्र तक पहुंचाने व घर छोड़ने के लिए व्यवस्था भी होगी! साथ ही नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने 26 अप्रैल को मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने का संदेश दे रहे हैं।  जिला महामंत्री नारायणपुर बस्तर संजय नंदी जिला संयोजक सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ महासमुंद डॉ . गजानन अग्रवाल जिला सयोजक व्यापार प्रकोष्ठ किशोर आर्य ,जिला सयोंजक झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ राजेंद्र प्रजापति ,गिरधारी डड़सेना  दीपक शर्मा,घनश्याम यादव  टिकेलाल आदि उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer