रायपुर - सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार देश मे प्रतिनिधियों के विरुद्ध बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा जोकि देश के विकास के रीड ग्राम पंचायत के सरपंच से सुरवात होगा, पुरे देश मे पंचायत मे चुनाव कर गाँव के सरपंच को नियुक्त करती है जानता, सरपंच के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को चुनाव से पूर्व इलेक्शन कमीशन द्वारा निर्धारित तारीख तक अपना नामांकन भरना होता है जिसमे उनको उनके पुरे चल अचल सम्पति अपने घर के सदस्यो की सम्पति एवं उनका घर किसी शासकीय भूमि मे कब्जे की जमीन मे बना है या नहीं उनके वर्तमान मे 2 से अधिक जीवित संतान तो नहीं और भी विभिन्न जानकारिया देनी होती है परन्तु यहां देखा गया की लगभग 70% सरपंच के स्वयं के जमीन पर घर नहीं है जहा घर है वहा का उनके पास पट्टा नहीं है अतिक्रमण कर घर बनाये हुए तो कई सरपंच खुद का फर्म पंजीयन करा अपने और अपने घर वालो के नाम पर ही राशि आहरण कर रहे है तो अब सभी सरपंचो की पूरी जानकारी का ऑडिट होगा और जो जाँच मे दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जायेगा ।