भ्रस्ट सरपंचो के गर्दन मे तलवार जल्द होंगी सरपंचो की सम्पति का जाँच कही बेजा कब्ज़ा जमीन मे तो नहीं है घर..... नामांकन मे दिए सम्पति शुरू होगा ऑडिट..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 20, 2024

भ्रस्ट सरपंचो के गर्दन मे तलवार जल्द होंगी सरपंचो की सम्पति का जाँच कही बेजा कब्ज़ा जमीन मे तो नहीं है घर..... नामांकन मे दिए सम्पति शुरू होगा ऑडिट.....

 


रायपुर - सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार देश मे प्रतिनिधियों के विरुद्ध बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा जोकि देश के विकास के रीड ग्राम पंचायत के सरपंच से सुरवात होगा, पुरे देश मे पंचायत मे चुनाव कर गाँव के सरपंच को नियुक्त करती है जानता, सरपंच के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को चुनाव से पूर्व इलेक्शन कमीशन द्वारा निर्धारित तारीख तक अपना नामांकन भरना होता है जिसमे उनको उनके पुरे चल अचल सम्पति अपने घर के सदस्यो की सम्पति एवं उनका घर किसी शासकीय भूमि मे कब्जे की जमीन मे बना है या नहीं उनके वर्तमान मे 2 से अधिक जीवित संतान तो नहीं और भी विभिन्न जानकारिया देनी होती है परन्तु यहां देखा गया की लगभग 70% सरपंच के स्वयं के जमीन पर घर नहीं है जहा घर है वहा का उनके पास पट्टा नहीं है अतिक्रमण कर घर बनाये हुए तो कई सरपंच खुद का फर्म पंजीयन करा अपने और अपने घर वालो के नाम पर ही राशि आहरण कर रहे है तो अब सभी सरपंचो की पूरी जानकारी का ऑडिट होगा और जो जाँच मे दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जायेगा ।

Post Bottom Ad

ad inner footer