राष्ट्रहित के लिए पहले मतदान फिर अन्य काज- पीयूष ◆पीयूष मिश्रा ने किया मतदान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 28, 2024

राष्ट्रहित के लिए पहले मतदान फिर अन्य काज- पीयूष ◆पीयूष मिश्रा ने किया मतदान




पूरे देश मे अभी चुनावी सरगर्मी चरम पर है 19 अप्रैल को प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा में चुनाव के उपरांत कल द्वितीय चरण में राजनांदगांव,कांकेर और महासमुंद लोकसभा में चुनाव सम्पन्न हुए।

इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी पीयूष मिश्रा ने भुकेल मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का उपयोग कर निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाई।

वोट डालने के बाद मीडिया बंधुओ से रूबरू होते हुए श्री  मिश्रा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव केवल एक सांसद चुनने का चुनाव नही है ये विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने और दिल्ली में यसस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को सशक्त करने का चुनाव है,राष्ट्र के हित के लिए मतदान ही एक मात्र संसाधन है जिसे भारत का आम नागरिक इस्तेमाल कर अपनी सरकार चुनता है इसलिए "पहले मतदान-फिर जलपान"

आगे पीयूष ने कहा कि भारत को विकसित और सुरक्षित बनाये रखने के लिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना अत्यंत आवश्यक है,पिछले 10 सालों में देश मे आये बड़े बदलाव को जनता महसूस भी करती है और जनता को मोदी जी पर पूर्ण विश्वास भी है।

हमारा और भारत देश का सौभाग्य है कि हमे मोदी जी जैसा कर्मयोगी राष्ट्र के लिए समर्पित जनसेवा में तत्पर जन नायक मिला है,पिछले 10 सालों में हमारा देश सशक्त,समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में नई पहचान गढ़ रहा है।

इस दौरान भाजपा मंडल गडफुलझर के पूर्व महामंत्री राजेन्द्र पटेल,नंदकुमार पटेल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा मण्डल मंत्री नरेंद्र यादव समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer