दंतेवाडा =जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत पौंडुम में 02 दिनों तक चले माडवी कुटमा संभागीय महासम्मेलन का आज संध्या समापन हो गया दिनांक 16/0 5/ 2024 से शुरू हुए इस महासम्मेलन में बस्तर संभाग के सभी आदिवासी समाज के प्रमुख जन एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ,जिसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम, समाज से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । युवा वर्ग को सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु कहा गया जल जंगल जमीन का सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी जिलेवार दी गई।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अट।मी एवं सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी शामिल हुए, मांडवी कुटमा समाज की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मांडवी कुट्मा संभागीय अध्यक्ष श्री बोटीराम मांडवी,संभागीय प्रवक्ता ,बलदेव मांडवी ,संरक्षक= भीमसेन मांडवी रामधर मांडवी ,किशोर मांडवी, पंजाबी मांडवी बुधराम मांडवी, देवा मांडवी एवं अन्य सदस्य गण व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे